Dhoom फ्रेंचाइजी को लेकर यश राज प्रोडक्शन फिर से चर्चा में है।

खबरें हैं की धूम 4 को बनाने के तैयारी शुरू हो चुकी है।

2004 में आई फिल्म धूम इस फ्रेंचाइजी की पहली हिट फिल्म थी।

इसके बाद 2006 के रिलीज हुई धूम 2 और 2013 में धूम 3 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े।

डायरेक्टर आदित्या चोपड़ा धूम 4 के विलन की तलाश में हैं।

इसमें , शाहरुख खान,रणवीर कपूर जैसे एक्टर्स के नाम शामिल है।

खबरे हैं की फिल्म के लिए साउथ एक्टर सूर्या को कास्ट करने का परपोजल भेजा गया है।

फिलहाल सूर्या दूसरे प्रोजेक्ट और कमेटमेंट में व्यस्त हैं,और कोई रिस्पॉन्स नही आया है।

मेकर्स हमेशा की तरह इस बार भी फिल्म में दमदार विलन कैरेक्टर चाहते हैं।

खबरें हैं की इस बार धूम 4 में अभिषेक बच्चन को किसी और एक्टर से रिप्लेस किया जा सकता है।

धूम 4 की स्क्रिप्ट क्यों है अलग,जाने वजह