Pushpa 2:The Rule काफी दिनों से पोस्टपोंड हो रही थी,पर अब इस फाइनल डेट दे दी गई है।
पहले फिल्म 15 अगस्त 2024 में रिलीज होने वाली थी फिर इसे 6 दिसंबर को पोस्टपोंड किया गया।
पुष्पा 2 के मेकर्स नहीं चाहते कि दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने के बाद थियेटर्स स्क्रीन्स की बुकिंग में तनाव झेलना पड़े।
इसी लिए यह फिल्म एक दिन पहले ही रिलीज होके,थियेटर्स स्क्रीन कवर करना चाहती है।