Rolls Royce की कारें दुनिया भर में अपनी हाई लक्जरी के लिए जानी जाती है।
ये कारें काफी महंगी होने की वजह से दुनिया भर में किसी किसी के पास ही देखने को मिलती हैं।
रोल्स रॉयस की अलग अलग कारें प्रति लीटर ईंधन के हिसाब से अलग अलग माइलेज देती हैं।
Rolls Royce Phantom 9.8km प्रति लीटर माइलेज देती है।
Rolls Royce Dawn भी Phantom जितनी माइलेज प्रदान करती है(9.8kmpl)।
प्रति लीटर ईंधन की खपत के बाद Rolls Royce Wraith 10.2 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Rolls Royce की Ghost मॉडल 1 लीटर ईंधन में 14.3kmpl तक यात्रा करती है।