चीन में एक बार फिर से नए वायरस का कहर शुरू है।

इस नए वायरस का नाम HMPV रखा गया है।

वायरस से संक्रमित लोगों में 70% 5 से कम उम्र के बच्चे शामिल हैं।

वायरस के संक्रमण के कारण कोविड जैसे ही हैं

इसके लक्षण में सांस फूलना,तेज बुखार,फेफड़ों में इन्फेक्शन शामिल हैं।

चीन के राजधानी सहित 5 से भी अधिक शहरों में यह वायरस फैल चुका है

चीन के अस्पताल एक बार फिर भर चुके हैं 

चाइना से पूरी दुनिया में इस वायरस का खतरा बढ़ रहा है

रिचार्ज प्लान में हुए बदलाव,यूजर्स को बड़ी राहत।