अक्षय कुमार की नई फिल्म Jolly LLB-3 का लुक सामने आया है।

2013 में आई फिल्म Jolly LLB ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। और लीड एक्टर 'अरशद वारसी' की एक्टिंग ने सबका दिल जीता था।

इस फिल्म की सीक्वल Jolly LLB 2 ने 2017 में 200 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Jolly LLB में अरशद वारसी वकील जगदीश त्यागी और Jolly LLB 2 में अक्षय कुमार वकील जगदीश मिश्रा के रोल में नजर आए थे

अब अगले पार्ट यानी फिल्म Jolly LLB-3 में दोनो एक्टर्स एक साथ देखने को मिलेंगे।

फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और दोनो फिल्मों जज बने वाले सौरभ शुक्ला नजर आए हैं।

टीजर में अक्षय खुद को असली Jolly बता रहे हैं वही अरशद खुद को असली बता कर डुप्लीकेट से सावधान रहने को कह रहे हैं।

अंत में सौरभ शुक्ला Jolly LLB-3 shoot begins का बोर्ड दिखाते नजर आ रहे हैं।

फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज हो सकती है 

दूर नहीं क्रिश 4 की रिलीज डेट।कब आएगी?