साल 2020 के सर्वे में फेफड़ों का कैंसर सबसे कॉमन कैंसर बनकर सामने आया था।

फेफड़ों के कैंसर के मुख्य कारणों में धूम्रपान या स्मोकिंग सबसे ऊपर है। इसके अलावा अनुवांशिक प्रवृतियां,बायोमास फ्यूल, वायु प्रदूषण,और पैसिव स्मोकिंग जैसे कारण हैं।

एक सर्वे के अनुसार भारत में 30 प्रतिशत लोग स्मोकिंग करते है,और इसमें से 80% लोगो में लग कैंसर पाया गया।

तंबाकू के स्मोकिंग ने लगभग 7000 केमिकल्स मौजूद होती हैं जिनमे से 70 से 80 केमिकल्स कैंसर जिसे रोग के लिए जिम्मेदार होते हैं।

दो हफ्ते से भी ज्यादा की खांसी में बलगम, खून की छिटे आना,जल्दी थकान,बैठे-बैठे भी सांस फूलना व्लवाजन काम होना इसके लक्षण हो सकते हैं।

Lung कैंसर के इलाज में कीमोंथेरिपी, रेडियेशन थेरेपी,सर्जरी का सहारा लिया जाता है।

फेफड़ों के कैंसर की शुरुआती स्टेजों में पता चल जाने पर इलाज संभव हो जाता है।

हम सभी को साल में कम से कम 1 बार Lung स्क्रीनिंग जरूर करवानी चाहिए।

Lung स्क्रीनिंग से फेफड़ों की स्थिति और उसके विकारों का पता लगाया जा सकता है।

ये 6 एंटी कैंसर फूड्स कैंसर से बचाते हैं