कपिल शर्मा का नया शो The Great Indian Kapil Show अभी जल्द ही शुरू हुआ था की अब ये बंद होने को है।
Kapil sharma का ये नया शो OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर शुरू हुआ था।जिसका पहल एपिसोड 30 मार्च को रिलीज हुआ था।
इस शो के अब तक 5 एपिसोड आए चुके हैं और अब खबर आ गई की ये सीजन खत्म होने वाला है।कारण दर्शकों को कुछ खास एंटरटेन न कर पाना है।
अर्चना पूरन सिंह ने 2 मई को इंस्ट्राग्राम पर केक के साथ फोटो पोस्ट करते हुए जानकारी दी की सीजन खत्म हुआ।
वहीं किकू शारदा ने बताया की शो का अखरी एपिसोड की शूटिंग हमने 1 मई को खत्म कर दी जो की आगे देखने को मिलेंगे।
कपिल का ये शो Netflix के लिए कुछ खास TRP नही बटोर पाया पर शायद नया सीजन जरूर ऐसा कर पाए।
खबरें है की Show का नया सीजन नए अंदाज में जल्द ही आ सकता है,जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।
Learn more