बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय सुपर हीरो फ्रेंचाइजी यानी क्रिश का अगला पार्ट जल्द देखने को मिलेगा।
मेकर्स की ओर से खबरें है की फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है
हमेशा की तरह क्रिश 4 में भी ऋतिक रोशन लीड रोल क्रिश के रूप में होंगे
पर इस बार क्रिश 4 में प्रियंका चोपड़ा शायद ना दिखें
खबरें है स्त्री 2 के बाद अब क्रिश 4 में श्रद्धा कपूर की एंट्री होने वाली है
खबरों के अनुसार श्रद्धा कपूर प्रियंका चोपड़ा को क्रिश 4 से रिप्लेस करेंगी और ऋतिक रोशन के साथ कोलैब करेंगी।
प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों की सूटिंग में व्यस्त हैं।जिससे उन्हें क्रिश 4 में कास्ट करना मेकर्स के लिए चुनौती है।
फिल्म का डायरेक्शन शिद्धार्थ आनंद करेंगे जिसमे राकेश रोशन को-डायरेक्टर के तौर पर होंगे
ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन कोई मिल गया, क्रिश और क्रिश 3 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर हैं
जानें कब रिलीज होगी क्रिश 4?
Learn more