विनेश फोगाट ने कल रात पेरिस ओलंपिक में विमेन रेसलिंग में सेमी फाइनल को जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी।
सेमी फाइनल में विनेश फोगाट ने वर्ल्ड चैंपियन Yusneylis Guzman Lopez को हराया था।
50kg की रेसलिंग के फाइनल मैच में उनकी कुश्ती USA की Sarah Ann Hildebrandt से होनी थी।
लेकिन 7 तारीख को सुबह 10:00 वजन की जांच में दिनेश का वजन 100 ग्राम
ज्यादा पाया गया।
फाइनल के पहले विनेश ने रात भर जगकर लगभग डेढ़ से 2 किलो वजन कम किया था।
रेसलिंग के नियम के आगे सिर्फ 100 ग्राम वजन भारी पड़ गया
उसके बाद विनेश फोगाट को फाइनल मैच से बिना रेसलिंग लड़े ही डिसक्वालीफाई होना पड़ा और ब्रोंज मेडल से भी हाथ खाली करना पड़ा।
मैच से डिसक्वालीफाई होने के बाद दिनेश फोगाट काफी निराश हुईं इसका असर उनकी सेहत को एका-एक बिगाड़ गयी