भोजपुरी फिल्मों के बादशाह खेसारी लाल की नई फिल्म राजा राम का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

इस फिल्म में खेसारी लाल के ताबड़तोड़ एक्शन को देख कर दर्शक और एक्शंस को भूल जाएंगे।

फिल्म में खेसारी लाला भगवान राम के कैरेक्टर में नजर आएंगे साथ ही एक मॉडर्न लुक में भी।

फिल्म में भगवान राम के उच्च आदर्शों की झलक दिखेगी, वहीं फिल्म के ग्राफिक्स और VFX पर भी काफी काम किया गया है।

 खेसारी लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये फिल्म मेरी अब तक की फिल्मों में मेरे दिल के सबसे करीब है।

फिल्म में खेसारी का लुक काफी अलग है जिससे लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

फिल्म का निर्माण आर आर प्रिंस और पराग पाटिल कर रहे हैं,जिनका कहना है कि ये अब तक की सबसे अलग कॉन्सेप्ट  वाली फिल्म होगी।

फिल्म में खेसारी के साथ सपना चौहान और आकांक्षा पूरी नजर आएंगी।

पुष्पा 2 के नए पोस्टर के साथ आई नई रिलीज डेट,फिल्म हुई प्रिंपोड