क्या अपने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे "आय हाय,होय होए" वाले इस गाने को सुना है?
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं इस गाने में न सुर है न ताल।फिर भी इसकी बेकार प्रफोमेंस पर ये ट्रेंड हो रहा है।
इस गाने के ट्रेंड होने से जहां वीडियो में दिख रहे एक सिंगर को फेम मिला है, वहीं एक का करियर डूब रहा है।
गाने में नजर आ रहे इस बेसुरे सिंगर का नाम चाहत फतेह अली खान है।वहीं गाने पर थिरक रही एक्ट्रेस का नाम वजदान राव रांगड़ है।
एक इंटरव्यू के दौरान चाहत फतेह अली खान ने बताया की ये उनके करियर का सबसे सफल गाना है,वहीं वजदान ने कहा की इस गाने से मेरा करियर डूब रहा है।
वजदान कहती हैं की दुर्गभाग्य से मैने इस गाने में काम किया। इसके बाद से लोग मुझे बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।और पूछ रहे हैं,मैने इसमें काम क्यों किया।
वजदान ने आगे कहा की मेरे पास ईद पर कपड़े खरीदने के पैसे है थे।चोरी करने से सही मुझे इसमें काम करना लगा,जो मेरी मजबूरी थी।
गाने का ओरिजनल वर्जन नूर जहां ने गया था ,जिसका रीमेक एक बुरे अंदाज मे चाहत फतेह आली खान ने किया है