बात जब इंडियन सुपर हीरोज की होती है तो दो नाम सबसे ऊपर आते है।
सबसे पहले शक्तिमान तो वही दूसरा सुपरहीरो क्रिश
फिल्म क्रिश की शुरुआत हुई थी फिल्म कोई मिल गया से।इसके बाद क्रिश 2 और क्रिश 3 रिलीज हुई थी और अब क्रिश 4 को लेकर अपडेट आया है।
क्रिश 4 के डायरेक्टर करन मल्लहोत्रा का कहना है कि फिल्म का काम शुरू हो चुका है।
वहीं क्रिश 3 की डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा कि क्रश 4 की स्क्रिप्ट मैजिकल होने वाली है।
उन्होंने आगे कहा कि क्रिश 4 की कहानी लोगों को शुरुआती 15 मिनट में ही अपनी ओर आकर्षित कर लेगी
फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम 2023 में ही शुरू हो गया था। एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने भी फिल्म पर काम शुरू होने की जानकारी दी थी।
खबरें है की फिल्म साल 2025 में मार्च के महीने में थिएटर में उतर सकती है।
Iron man निकला सबसे बड़ा विलन, जानें कहानी
Learn more