तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की आने वाली नई फिल्म "कुबेर"(Kubera)का पहला पोस्टर सामने आया है।

ये धनुष के फिल्मी कैरियर की 51वीं फिल्म होगी।इस मूवी का डायरेक्शन "शेखर कम्मूला" कर रहे हैं, जिसमें नागा अर्जुन,रश्मिका मंदाना ,और जिम सर्फ जैसे एक्टर देखने को मिलेंगे।

धनुष ने अपने इंस्टा अकाउंट पर Kubera का पहला पोस्टर 16 अप्रैल को पोस्ट किया।इस मूवी को  तेलगु,तमिल और हिन्दी में एक साथ सूट किया जाएगा।

अपनी हिट मूवी जैसे Ranjhana, Captain Miller के लिए जाने जाने वाले धनुष को को 4 बार नेशनल फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

कुबेर के फर्स्ट लुक में धनुष पुराने कपड़े पहने हुए और बाल बिखरे हुए दिख रहें हैं।वहीं पीछे दीवार पर भगवान शिव और देवी अन्न पूर्ण का दृश्य चित्रित है।

आपको बता दें कि धनुष न केवल एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं।रयान, कैप्टन मिलर को धनुष ने खुद प्रोड्यूस की है।कैप्टन मिलर,रायन जाइसी फिल्मों के प्रोड्यूसर ये खुद हैं