18 मई को हुए Rcb और चेन्नई के बीच मैच में rcb क्वालीफाई हो गई।और चेन्नई लीग से बाहर हो गई।

CSK फैंस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बहुत परेशान हैं और हर खबर पर नजर गड़ाए बैठे हैं।

विराट ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर मैच के पहले कुछ जिक्र किया जो बड़ा संकेत देता है।

मैच के शुरू होने से पहले बात चीत के दौरान विराट ने कहा की ये मैच काफी खास होने वाला है।

शायद हम धोनी के साथ आगे कभी न खेल पाएं।और ये अखरी मौका है शायद उनके साथ खेलने का

आपको बता दें की माही की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट  नहीं आया है।इसी वजह से फैंस की उम्मीदें अभी भी कायम हैं।

मैच में धोनी के आउट होकर जाते समय फैंस उनसे ' एक और सीजन, एक और सीजन' कह कर खेलने के लिए कह रहे थे।

रॉबिन उत्थप्पा ने jio cinema से बात चीत के दौरान कहा की धोनी शायद फिर csk की जर्सी में नजर आएं। 

रॉबिन उत्थाप्पा ने कहा धोनी अभी नहीं..