18 मई को हुए RCB और CSK के बीच मैच में सीएसके के फैंस को नाराज होना पड़ा।
बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई के सामने 218 रन का लक्ष्य खड़ा किया।RCB की तरफ से डुप्लेसिस(54),विराट कोहली(47) और रजत पाटीदार(41)ने सबसे ज्यादा रन जोड़े।
CSK के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी हुंकार भरी पर शुरुआत थोड़ी धीमी थी।ऋतुराज के जीरो पर आउट होने के बाद रचिन रवींद्र ने 61 रन की पारी खेली।
CSK को क्वालीफाई होने के लिए सिर्फ 201 रनों की जरूरत थी। जिसके लिए रहाणे(32)और रविंद्र जडेजा(42)ने रन जोड़े।
धोनी ने भी लास्ट के ओवरों में 3 चौके और 1 छक्का जड़ कर 13 गेंदों में 25 रन की अच्छी पारी खेली पर बाद में कैच आउट हो गए।
CSK की फैंस के लिए यह काफी दिल तोड़ने वाला मूमेंट था। क्योंकि शायद "माही" आखरी बार खेलते नजर आए।
RCB ने इस मैच को जरूर जीता मगर CSK के फैंस इस लिए दुखी थे क्यूंकी धोनी को शायद आखरी बार खेलता देख रहे थे