Netflix पर शुरू हुए कपिल शर्मा  के नए show"द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो" में कास्ट्स लोगों को हंसाने के लिए खूब मेहनत करते हैं।

वहीं हर कास्ट हर एपिसोड के लिए अच्छी फीस भी वसूलते हैं।पर क्या आप जानते हैं की कपिल की फीस कितनी है?

Show में काम करने वाले किकू शारदा को हर एपिसोड के लिए 7 लाख और राजीव ठाकुर को सिर्फ 6 लाख फीस के तौर पर मिलते हैं।

वहीं अर्चना पूरन सिंह को सिर्फ हंसने के 10 लाख और कृष्णा अभिषेक को हर एपिसोड 10 लाख फीस दी जाती है।

अपनी कॉमेडी,डायलॉग, टाइमिंग और लाजवाब एक्टिंग से सबको खुश कर देने वाले सुनील ग्रोवर को हर एपिसोड के 25 से 26 लाख रुपए मिलते हैं।

इन सब के अलावा show के मेन एक्टर और होस्ट कपिल शर्मा बहुत मोटी फीस चार्ज करते है।जो की अन्य कास्ट से कई गुना ज्यादा है।

कपिल शर्मा ने अपने नए शो के पहले पांच एपिसोड के लिए 26 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। यानी हर एपिसोड के 5 करोड़ 22 लख रुपए।