हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक को लेकर उनके बीच तलाक की खबरें वायरल हुई हैं।

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2024 में शादी की थी।दोनो काफी दिन से लिव इन में थे।

अभी शादी को 4 साल ही हुए थे की खबरें है की दोनो जल्दी तलाक ले वाले हैं।

हालाकि दोनो की तरफ से कोई आधिकारिक खबरें नही हैं।बता दें की दोनो का एक बच्चा भी है।

खबरें वायरल तब हुईं जब नताशा ने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से पांड्या सर नेम हटा दिया।

इसी बीच उन्होंने दोनो की साथ वाली पोस्ट भी डिलीट की हैं। और एक पोस्ट शेयर की हैं।खबरें हैं की हार्दिक पांड्या और नताशा साथ नही रह रहे हैं।

सर नेम हटाने के बाद एक पोस्ट में नताशा स्टेनकोविक लिखा है की 'कोई रोड पर आने वाला है' (Someone is about to get on the street)।

हाल ही में नताशा और उनके मेल फ्रेंड को एक साथ एक रेस्टुरेंट केई बाहर देखा गया।