दोस्तों अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म Pushpa - The rise बाद लोगों में पुष्पा 2 The Rule को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट था जो अब और बढ़ रहा है।

पुष्पा 2 की शूटिंग आधा से ज्यादा पूरी हो चुकी है और T-Series के यूट्यूब चैनल पर इसका हिंदी टीजर आ चुका है।

यूट्यूब पर पुष्पा 2 का टीजर रिलीज होते ही नया रिकॉर्ड बना  गया। ये टीजर यूट्यूब पर सबसे तेज 1 मिलियन व्यू क्रॉस करने वाला वीडियो बन गया है।

दोस्तों पुष्पा 2 के टीचर में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने हुए और काफी हैवी मेकअप के साथ डेंजर लुक में सामने आए हैं। इसमें वे गुंडो को मारते हुए दिख रहे हैं।

पुष्पा 2 मूवी की रिलीज डेट है अनाउंस की जा चुकी है, पुष्पा 2 इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

खबरों के अनुसार पुष्पा 2 की कहानी में थोड़े चेंजेस किए गए हैं। इसमें बॉलीवुड के एक्टर्स को भी जोड़ने का प्लान बनाया गया है

खबरें है कि पुष्पा 2 में बॉलीवुड के तीनों खानों में से कोई एक देखने को मिल सकता है। जो की फैंस और भी ज्यादा क्रेज क्रिएट करेगा।