त्वचा से निकलने वाला पसीना बॉडी से टॉक्सिंस को निकालने और तापमान को नियंत्रित रखने का काम करता है।
पसीना जब भी त्वचा के बैक्टिरियों के संपर्क में आता है तब बदबू पैदा करता है।
पर यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब बॉडी में टॉक्सिंस अधिक जमा होने लगती है।
टॉक्सिंस(विषाक्त पदार्थ) हमारे लीवर,खून,त्वचा की क्वालिटी,बाल,की दशा को खराब करते हैं।
शरीर मे जमें टॉक्सिंस कैंसर जैसी स्थितियां भी पैदा कर सकते हैं।
बॉडी में टॉक्सिंस के जमाव का कारण हमारा खान पान ,और गलत लाइफस्टाइल हो सकती है।
जंक फूड,फास्ट फूड,गलत फूड कांबिनेशन शरीर में टॉक्सिंस का जमाव करते है।
इस डिटॉक्स ड्रिंक को पीकर टॉक्सिंस को बाहर निकाला जा सकता है
Learn more