दोस्तों लीवर हमारे शरीर में मौजूद टॉक्सिंस और व्यर्थ पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने का काम करता है।
वहीं लीवर में शरीर के अधिकतर पोषक तत्व जैसे आयरन ,प्रोटीन, विटामिंस और कई खनिज संग्रहित होते हैं।
परंतु फैटी लिवर, टॉक्सिक लीवर जैसी स्थिति लीवर को अस्वस्थ बनाती है। जानते हैं ऐसी स्थितियां जो लीवर के बीमार होने के संकेत देती है।
पसीने की बदबू
यदि आप या नोटिस करते हैं कि आपका पसीना सामान्य से अधिक बदबूदार है तब यह लिवर में टॉक्सिन की अधिकता का संकेत है।
पीलिया
शरीर के रंग में पीलापन आना लीवर के बीमार,और ठीक से काम न करने का प्रमाण है।इसी को पीलिया भी कहते हैं।
मल का रंग
लीवर के स्वास्थ्य होने पर न केवल हमारा शरीर बल्कि हमारा मल,और यूरिन भी अधिक पीला और बदबूदार निकलता है।
पैरों में सूजन
पैरों के साथ-साथ एड़ियों में सूजन और दर्द रहना लिवर के कमजोर होने की तरफ इशारा करते हैं।
जल्दी थकना
जल्दी थकान होना, आलस आना,चाकर और उल्टी आना लीवर की कमजोरी के लक्षण है।
कैसे हो जाता है स्तन कैंसर
Learn more