नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट यानि फिल्म 'रामायण' की सूटिंग जारी है।
इस फिल्म से जुड़ी रोज कोई न कोई खबर आती रहती है।इसी बीच एक नई चीज सामने आई है।
मेकर्स की तरफ से पहले तय किया गया था की फिल्म रामायण को 3 भागों में रिलीज किया जाएगा।
रामायण की कहानी को अच्छे से और विस्तृत रूप देकर परदे पर उतरना लबें समय की मांग करता है।एक ही पार्ट मे कहानी समेटना मकेर्स के लिए मुश्किल है
अब ये खबरें हैं की मेकर्स इसे सिर्फ 2 भागों में रिलीज करेंगे।और दोनो भागों को 1 साल के अंतराल पर रिलीज किया जाएगा।
मेकर्स ने ये फैसला एक्टर्स के लुक और कॉस्ट्यूम की कंटीन्यूटी बरकार रहे इस लिए लिया है।
मेकर्स के अनुशार फिल्म के दोनो भागों की सूटिंग 350 दिन में पूरी करने का प्लान है।जिसके लिए सूटिंग एक साथ हो रही है।
'रामायण' होंगी भारत की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म