बॉलीवुड में सुर्खियों में बनी हुई नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म "रामायण"की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।

इस बीच एक और नई footage सामने आई है जिसमे राम जी और सीता साथ में नजर आए हैं।

इस तस्वीर मे श्री राम और सीता पंचवटी मे साथ टहलते हुये नजर आ रहे हैं

इस बात पर अब कोई संदेह नहीं हैं की रणबीर और साईं पल्लवी राम और सीता का रोल कर रहे है|वहीं खबरे है की अरुण गोविल दशरथ के रोल में नजर आएंगे।

रामायण के शूटिंग के लिए भव्य सेट को मुंबई में ही तैयार किया गया है जिसमें अयोध्या की झलक देखने को मिलेगी।

नितेश तिवारी के आदेश पर काफी कड़ाई के बावजूद कहीं न कहीं से शूटिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट हो जा रही हैं।

हाल ही में डायरेक्टर ने सेट पर मेन स्टाफ के अलावा किसी को भी फोन या अन्य कैमरा संबंधी गैजेट ले जाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया था।

खबरें हैं की इस मूवी को अगले साल दिवाली के दिन रिलीज किया जाएगा।