हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टोनोविक ने बहुत जल्द तलाक लेने का फैसला किया है।
हार्दिक पिछले 5-6 महीनों से ट्रोलिंग से गुजर रहे थे और अब ये खबर उनके फैंस को नाराज़ कर रही है।
हार्दिक ने नताशा से कोविड लॉकडाउन के बीच शादी की थी और दोनो की ये सजी 4 साल ही चल पाई।
हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्या है।
अगस्त्या 4 साल का है जिसके साथ हार्दिक अपनी इंस्टाग्राम पर अक्सर पोस्ट करते रहते हैं।
हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद उनका बेटा किसके साथ रहेगा?इस बात को लेकर कोर्ट का फैसला अभी बाकी है।
हार्दिक पंडाया ने डिवोर्से की जानकारी देते हुये कहा की हमारा बेटा आगसत्या दोनों के बीच की कड़ी होगा और हम उसे वो सब कुछ देंगे जो उसे चाहिए
इसके बावजूद हाल ही में नताशा को अगस्त्या को उनके होम टाउन सर्बिया ले जाते देखा गया।