कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो बहुत जल्द समाप्त होने वाला है।काफी समय बाद कपिल का नया शो लोगों के बीच एक नए अंदाज में आया था।

ये Show ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 30 मार्च से शुरू हुआ जब इसका पहल एपिसोड रिलीज हुआ।

Show के 5 एपिसोड ही आए थे, कि इस शो के जल्द बंद होने समय आ गया। Show के बंद होने का कारण कम टीआरपी और लोगों को शो कुछ खास पसंद न आन है।

Show के 5 एपिसोड ही आए थे, कि इस शो के जल्द बंद होने समय आ गया। Show के बंद होने का कारण कम टीआरपी और लोगों को शो कुछ खास पसंद न आन है।

प्रभाकर उर्फ चंदू इस शो में नहीं है उन्होंने शो के बंद होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

चंदू ने कहा कि टेलीविजन से निकलकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आना शो के साथ एक नया एक्सपेरिमेंट है।

ऐसे में टीम को लोगों की पसंद और उनके फीडबैक को माइंड में रखते हुए कंटेंट क्वालिटी और जोक्स पर जोर देना चाहिए।

चंदू आगे कहते हैं कि यह Show लोगों के लिए बनाया गया है। और यदि लोगों को इससे मजा नहीं आ रहा तो इसका कोई खास मतलब नहीं।