मिर्जापुर के सीजन 3 को देखने के बाद फैंस निराश नजर आए

अमेजॉन प्राइम मिर्जापुर और मिर्जापुर सीजन 2 को लोगों बहुत पसंद किया था सीजन 3 को ना पसंद किया।

फैंस के अनुसार सीजन में कालीन भईया और मुन्ना त्रिपाठी के भौकाल नही दिखें जो की इस सीरीज की नींव है।

वहीं गुड्डू पंडित भी पूरे सीजन में वीक कैरक्टर के रूप नजर आए।

2 दिन पहले Amazon prime ने एक विडियो पोस्ट किया जिसमें मुन्ना त्रिपाठी को वापस लाने की बात की जा रही है

वीडियो में गुड्डू पंडित कह रहे हैं की मिर्जापुर सीजन 3 का बोनस एपिसोड आने वाला है।

गुड्डू ने कहा की सीजन 3 के डिलीटेड सीन्स को बटोर कर लाए है,जिसमें बहुत चर्चित कैरेक्टर की वापसी होगी जिसे हमने ही मारा था।

ये बोनस एपिसोड इसी महीने यानी अगस्त में रिलीज होगा।

फैंस को उम्मीद है की इस एपिसोड ने कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जिसमें सीजन 4 को लेकर कुछ राज सामने आएं।