साउथ मूवी से निकलकर पूरी दुनिया के महान एक्टरों में शामिल होने वाले एसएस राजामौली की फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है।
राजामौली की डेयरेक्टेड फिल्म मगधीरा ने 40 करोड़ के बजट से 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।इस फिल्म में रामचरन लीड एक्टर थे।
RRR जैसी लोकप्रिय मूवी ने 550 के हाई बजट में 1298 करोड़ का अकड़ा छुआ।इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने ऑस्कर का खिताब जीता ।
SS Rajamuli की अगली फिल्म SSMB29 महेश बाबू के साथ बना रहे हैं, जिसकाका बजट 700 करोड़ होने वाला है।