गर्मियों के दिनों में रोड किनारे   गन्ने के जूस आसानी से और सस्ते में उपलब्ध हो जाते हैं, जिसे पीने के अदभुद फायदे हैं।

गन्ने के जूस का नियमित सेवन हमारे लीवर की 90 प्रतिशत समस्याओं को दूर करने में मददगार है।

जॉन्डिस(पीलिया) जैसे रोगों में डॉक्टर गन्ने का जूस पीने की सलाह देते हैं,क्योंकि लिवर को स्वस्थ रखने मे गन्ने का जूस लाभकारी है।

फैटी लिवर को Ditox करने और लीवर के फंक्शन को सुधारने में गन्ने का जूस बहुत गुणकारी है।

गन्ने का जूस एक अच्छा ,एनर्जी ड्रिंक,Body Ditoxer,और डाइजेस्टिव सिस्टम को ठीक करने का काम करता है।गन्ने में कैल्शियम,बी कॉम्प्लेक्स,फाइबर जैसे कई अन्य तत्व मौजूद होते हैं।

गन्ने का जूस फर्टिलिटी को बढ़ाता है। इसमे स्पर्म काउंट बढ़ाने के साथ साथ ये स्पर्म की क्वालिटी,और एग  क्वालिटी बढ़ने के गुण होते हैं ।