पेरिस में हो रहे ओलंपिक विमेन रेसलिंग में विनेश फोगाट सेमी फाइनल को जीत चुकी थीं।

फाइनल के इंतजार में विनेश फोगाट पूरी रात भर काफी मेहनत करती रहीं।

इसके बाद फाइनल में शारीरिक वजन के मानक से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर बिना कुश्ती लड़े ही उन्हें Disqualifie होना पड़ा।

बताया गया की कल सेमी फाइनल की जीत के बाद भी विनेश और उनकी टीम रात भर जग कर वजन को घटाने की मशक्कत करती रहीं।

विनेश बिना किसी डाइट के और पानी के साइक्लिंग,और अन्य वर्कआउट करती रहीं।फिर भी बात नहीं बनी

अब खबरें हैं की विनेश डिहाइड्रेशन की वजह से बेहोश हो गई थीं

जिसके बाद उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

खबरों के अनुसार उन्हें इस फ्लूइड देने की मांग की गई है।

जानें डिसक्वालीफाई कैसे हुई विनेश