पेरिस ओलंपिक के 50kg कुश्ती में विनेश फोगाट ने फाइनल से डिस्क्वालिफाई होने के बावजूद सबके दिल जीते है।
सेमी फाइनल में सानदार जीत के बाद विनेश फाइनल मैच के पहले ही 50kg से सिर्फ 100 ग्राम वजन ज्यादा होने से बाहर हो गईं।
इसके बाद से सभी भारतीय कुश्ती फैंस का दिल टूट गया।
विनेश फोगाट ने इसके बाद एक और खबर देकर सबको हैरान कर दिया।
उन्होंने 8 अगस्त को सोशल मीडिया की पोस्ट पर कुश्ती से सन्यास लेने की बात कही।
उन्होंने लिख की -मां, कुश्ती मुझसे जीत गई, मैं हार गई..आपका सपना और मेरी हिम्मत टूट गई।
उन्होंने आगे लिखा - अब मुझमें और ताकत नहीं बची है। अलविदा कुश्ती 2001-2024।आप सबकी ऋणी रहूंगी माफी।
कई एथिलिट ने उनसे सन्यास का फैसला वापस लेने का आग्रह किया है।
उनकी छोटी बहन बबिता फोगाट ने भी फैसला वापस लेने की बात कही है।