पेरिस में आयोजित ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट विनेश फोगाट को बदकिस्मती का सामना करना पड़ा।

विनेश ने सेमी फाइनल मैं शानदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी।

परंतु 50 किलो के कुश्ती में फाइनल मैच होने से पहले दोनो एथलीट के वजन की जांच हुई।

इसमें विनेश का वजन 50kg से सिर्फ 100 ग्राम ज्यादा होने  उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया।

विनेश के इस तरह डिसक्वालिफाई हो जाने पर जापान के पहलवान री हिगुची संवेदना व्यक्त की ह।

री हिगुची ने कहा की उन्हें टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर में सिर्फ 50 ग्राम ज्यादा होने से बाहर होना पड़ा था।और वे इस बार गोल्ड जीत चुके हैं।

री हिगूची ने विनेश के लिए लिखा- I understand your pain the best.Don't worry about the voices around you.

न्होने आगे लिखा - Life goes on. Rising from the set backs is the most beautiful thing.Take a good rest.

विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा  अलविदा,पोस्ट में ये लिखा