सलमान खान की अपकमिंग मूवी सिकंदर का नया पोस्टर सामने आया है

साजिद नाडियावाला ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा Lights.. camera... and here comes Sikandar.

पोस्टर में सलमान खान की फिल्म के पोस्टर के साथ उनका हाथ का लकी ब्रेसलेट नजर आ रहा है।

फिल्म सिकंदर का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर ए.आर. मुर्गदास कर रहे हैं।

इसके पहले मुर्गदास गजनी,हॉलीडे, जय हो जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहे हैं

सलमान खान पिछले कुछ फिल्मों को हिट करने में ना कामयाब रहे हैं।

इस ईद सलमान की कोई फिल्म नहीं आई उन्होंने फैंस को नाराज़ नहीं किया और ईद पर सिकंदर का अनाउसमेंट किया।

फिल्म 'सिकंदर' अगले साल यानी की ईद 2025 पर रिलीज होगी।