दोस्तों सलमान खान के फैंस कई सालों से सलमान खान को एक डेंजर लुक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हर साल सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होती थी।पर इस साल सलमान ने ईद पर कोई फिल्म अपने दर्शकों को नहीं दी। लेकिन उन्होंने अपनी अगली फिल्म का आगाज इसी ईद पर कर दिया।

दोस्तों मेकर्स ने बताया कि सलमान खान अगली ईद में सिकंदर बनकर आएंगे। ईद 2025 में रिलीज होने वाली मूवी का नाम भी "सिकंदर'' होगा।

साजिद नाडियावाला इस मूवी के प्रोड्यूसर हैं।सलमान और साजिद की जोड़ी जुड़वा,मुझसे शादी करोगी, किक जैसी सुपरहिट फिल्मों में रह चुकी हैं,इन सब के बाद अब ये सिकंदर लेकर आ रहे हैं।

ए आर मुरुगादॉस के सपोर्टिव निर्देशन में ये मूवी बनने वाली है।ए आर मुरुगादॉस ने गजनी,हॉलीडे और साउथ में कई सारी जैसी धांसू मूवी दी हैं।अब ये तीनों दिग्गज मिलकर सिकंदर जैसी ब्लॉक बास्टर मूवी ला सकते हैं

.फैंस ने सलमान को अखरी बार टाइगर 3 में देखा था।इसके बाद सलमान अगली ईद पर ही नजर आ सकते हैं।

अपने फैंस को ईद पर सलमान ने नाराज नहीं किया उन्होंने इस बार अपने दर्शकों को अपनी फिल्म तो नहीं दे पाए पर अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी फिल्म ''सिकंदर'' का पहला पोस्टर पोस्ट करके सबकी धड़कने बढ़ा दी हैं।