स्त्री 2 थिएटर में रुकने का नाम ही नहीं ले रही और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

फिल्म ने वार,KGF 2,जवान,गदर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

फिल्म ने तीन दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कमाई अभी भी जारी है।

मेकर्स ने बताया कि फिल्म का मेकिंग बजट सिर्फ 50 करोड़ था,और सिर्फ तीन दिन में ही फिल्म ने तीन गुना कमाई कर ली।

स्त्री 2 Maddock सेनामेटिक यूनिवर्स की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।

Maddock सिनेमेटिक यूनिवर्स में भेड़िया,स्त्री, मुंज्या जैसी फिल्में शामिल हैं।

इन सभी फिल्मों के कैरेक्टर्स का कैमियो स्त्री 2 में देखने को मिला है।

मेकर्स ने बताया की इस यूनिवर्स में अभी कई फिल्में आनी बाकी हैं।

हॉरर मूवीज जिनकी कहानी स्त्री 2 से जुड़ी होगी।