स्त्री 2 के थिएटर में उतरने के बाद मेकर्स maddock सिनेमेटिक यूनिवर्स के विजन को लेकर कॉन्फिडेंस में हैं।

स्त्री 2 की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई जिसके बाद लोगों को अगली फिल्म का इंतजार है

भेड़िया,स्त्री, मुंज्या के बाद मेकर्स अगली फिल्म लायेंगे।

MADDOCK FILMS की अगली फिल्म का नाम 'थामा' होगा।

इस फिल्म में आयुष्मान खुर्राना विंपायर के कैरक्टर में होंगे और लीड रोल में नजर आएंगे।

Maddock Films की अगली फिल्म भेड़िया की सिक्वल भेड़िया रिटर्न होगी।

स्त्री 2 के कमियों के बाद भेड़िया रिटर्न में वरुण धवन फिर से कमबैक करने वाले हैं

मेकेर्स ने बताया कि वे इस सिनेमेटिक यूनिवर्स में सरकटा की पास्ट स्टोरी पर पूरी फिल्म बनाने वाले हैं

मेकर्स ने कहा की इस फिल्म का टाइटल सिरकटा - द ह्यूमन होगा

स्त्री 2 की स्टोरी समझने के लिए पहले ये 4 फिल्में देखिए।