.लखनऊ की टीम में एक ऐसा बॉलर उभर कर आया है,जिसने अपने परफॉमेंस से सबका दिल जीत लिया।अपने गेंदबाजी के दौरान मयंक ने बॉलिंग स्पीड के रिकॉर्ड तोड़ दिए।

2अप्रैल को हुए लखनऊ और RCB के मैच में मयंक ने अपना जलवा बिखेरा,और RCB के बल्लेबाजों को अपने तेज बॉलिंग से धूल चटाई।

मयंक ने इस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट उड़ा दिए।जिसमे उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल,पाडिकल,और कैमरन ग्रीन के विकेट झटके।

.बिहार के सुपौल जिले के रहने वाले मयंक यादव दिल्ली की तरफ से घरेलू मैच खेल चुके हैं।हजारे ट्रॉफी के नेट प्रैक्टिस में इनके परफॉमेंस से विजय दहिया बहुत प्रभावित हुए।

IPL में लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ काम कर रहे दहिया ने ही इस गेंदबाज पर इन्वेस्ट करने का सुझाव दिया।

मयंक ने अपनी तेज और सर फोड़ू बॉलिंग को 157 km/h तक पहुंचाया जिससे RCB के बल्लेबाज बहुत परेशान हुए।