संजय लीला भंसाली ने अपनी 200 करोड़ में बनी Heeramandi सीरीज में 5 से भी ज्यादा एक्ट्रेस को कास्ट किया।

अदिति राव हैदरी ने सीरीज में "बिब्नोजन" बनकर सबका दिल जीत लिया।उन्होंने इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस ली।

सर्मिन सेघल ने 'आलमजेब' का रोल प्ले करने के लिए 35 लाख तक फीस ली।

सीरीज में 'लज्जो'का किरदार निभाने वाली रिचा चड्ढा ने एक करोड़ तक की फीस ले डाली।

अदिति राव हैदरी ने सीरीज में "बिब्नोजन" बनकर सबका दिल जीत लिया।उन्होंने इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस ली।

मनीषा कोइराला को हीरामंडी में 'मल्लिका जान' का रोल अदा करने के लिए एक करोड़ रुपए दिए गए।

सीरीज की सभी एक्ट्रेस में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने फरीदान का रोल निभाया और 2 करोड़ बटोर ले गईं।

Netflix पर यह सीरीज 1 मई को रिलीज हुई और इसने  काफी सुर्खियां बटोर ली हैं।