दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार का तीसरा पार्ट जल्द देखने को मिलेगा।

हाल ही में आयोजित हुए डिजनी के D23 एक्सपो इवेंट में अवतार फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने अवतार के तीसरे पार्ट की बात की।

उन्होंने कहा की हम इस एडवेंचर फ्रेंचाइजी(अवतार) के तीसरे पार्ट के बहुत करीब हैं।

उन्होंने आगे कहा की इसका नाम Avatar:Fire and Ash रखा गया है।

Avatar एक दूसरे ग्रह'पेंडोरा' पर रहने वाले लोगों की कहानी है।

फिल्म Avatar के पहले पार्ट को 2009 में रिलीज किया गया था,जिसने वर्ल्डवाइड 24 हजार करोड़ की शानदार कमाई की थी।

इस मूवी का दूसरा पार्ट Avatar:The Way Of Water  13 साल बाद 2022 में रिलीज हुआ।जिसने वर्ल्ड वाइड 19 हजार करोड़ का कलेक्शन किया।

डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने Avatar:Fire and Ash को 19 दिसंबर 2025 में रिलीज करने की बात कही है।

इस फिल्म को 2D,3D, IMAX में रिलीज किया जाएगा।