हाल ही में साल 2024 का IIFA अवार्ड का आयोजन आबूधाबी में किया गया।

जिसमें साउथ से लेकर बॉलवुड के कई सितारों को देखा गया।

IIFA अवार्ड को बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने होस्ट किया।

शाहरुख खान को इस साल के जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिला।

लेकिन शाहरुख खान को इससे ट्रोल होना पड़ रहा है।

कई फैंस का कहना है की इस अवॉर्ड के असली हकदार रणवीर कपूर हैं जिन्होंने फिल्म 'एनिमल'में   बेहतरीन रोल किया।

इसके अलावा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान IIFA होस्ट करते समय होस्टिंग लाइन देख के बोल रहे हैं।

शाहरुख खान सामने लगे बड़े स्क्रीन पर अपनी लाइन्स पढ़ कर IIFA होस्ट कर रहे हैं।

इस बात को लेकर फैंस का गुस्सा किंग खान पर बरस रहा है।

किसने चलाई गोविंदा के ऊपर गोली? कहां लगी गोली?जानें न्यूज