Marvel studios ने हमेशा से अपने दर्शकों को अच्छी फिल्में दी हैं।

इसका कारण है इनकी फिल्मों की जबरदस्त स्टोरी और दमदार VFX

साल 2018 में आई Avengers-Endgame में आयरन मैन को मरता हुआ दिखाया गया।

जिसके बाद से Iron man के फैंस का दिल काफी दुखी हुआ था।लगा की मार्वेल स्टूडियो Robert Downey Jr. को सीरिज से रिटायर कर चुकी है।

लेकिन 28 जुलाई को मार्वेल ने फैंस को चौंकाते हुए अपने ही पॉपुलर हीरो Iron man के कास्ट Robert Downey Jr. को  मार्वेल का सबसे बड़ा विलन बना कर खड़ा कर दिया

Dr.Doom मार्वेल कॉमिक्स में सबसे पावरफुल और पॉपुलर दानवों में से एक है जो Thanos से भी ज्यादा शक्तिशाली है।

Robert Downey Jr. मार्वेल की अगली फिल्म में Dr.Doom बनकर विलन के रूप में सामने आएंगे।

11 साल से Iron man का किरदार निभाने वाले हिरो Robert Downey Jr को फैंस सबसे बड़े विलन के रूप में देखने वाले हैं।