साउथ के फिल्म मेकर्स ने Jr.NTR के साथ फिर से एक बड़ा पासा फेका है।
NTR की अपकमिंग फिल्म देवरा का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है।
फिल्म में सैफ अली खान खतरनाक लुक के साथ विलन के रोल में नजर आ रहे हैं।
देवरा पार्ट-1 में Jr. NTR के साथ बॉलीवुड क्वीन 'जानवी कपूर' भी नजर आयेंगी।
देवरा पार्ट-1 का लेखन और डायरेक्शन 'कोरतल्ला शिवा' ने किया है और म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्र ने दिया है।
इससे पहले अनिरुद्ध रविचंद्र ने जेलर, लियो,RRR ,और जवान जैसी फिल्मों में अपना म्यूजिक दिया है।
यह फिल्म तेलुगू,तमिल,हिंदी,मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होनी है।
फिल्म देवरा पार्ट-1 27 सितंबर 2024 को थिएटरों में उतरेगी।
देवरा पार्ट-1 का मेकिंग बजट किसी से कम नहीं,देगी सकती है RRR, और कल्की को टक्कर
Learn more