डार्लिंग प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898AD' का इंतजार सभी दर्शकों को बेसब्री से है।
साइंस फिक्शन पर बनी ये मूवी आज से लगभग 900 साल बाद की कहानी को सामने लाएगी।
फिल्म के टीजर और ट्रेलर ने तो सबको बेचैन कर दिया है।इसी बीच एक और खबर सामने आई है।
फिल्म में प्रभास के अलावा साउथ से लेकर बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स देखने को मिलेंगे।
जिसमे अमिताभ बच्चन,दीपिका पादुकोण,दिशा पटानी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।कमल हसन,नानी, राणा दग्गुबत्ती(भलालदेव) जिसे साउथ एक्टर्स भी शामिल होंगे।
फिल्म में प्रभास भगवान विष्णु के कल्कि अवतार में नजर आ सकते हैं,जिसमे कल्कि के मॉडर्न AI के तौर पर काम कर सकते हैं।
इन सब के बीच अभिताभ बच्चन द्रोणाचर्य पुत्र चिरंजीवियों मे से एक अश्वत्थामा के रोल में नजर आएंगे।
फिल्म का मेकिंग बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है जो एक बड़ा दांव है।
850 करोड़ मे बन रही फिल्म 'रामायण'
Learn more