साउथ फिल्म के मेकर्स धार्मिक कॉन्सेप्ट को लेकर फिल्में बना रहे हैं।
कल्की,कांतार और हनुमान जैसी फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अपना जलवा दिखाया।
अब साउथ के मेकर्स ने कलियुग के सबसे बड़े शिवभक्त कन्नप्पा नयनार की कहानी चुनी है।
कन्नप्पा आदिवासियों के जंगली शिकारी परिवार में जन्में थे।
भगवान शिव द्वारा उनकी भक्ति की परीक्षा लेने पर उन्होंने अपनी आंख दान कर दी।
जब कन्नप्पा बाण से अपनी दूसरी आंख निकालने लगे तब शिव ने उन्हें दर्शन दिया।
कथाओं के अनुसार महाभारत के अर्जुन का जन्म कलियुग में कन्नप्पा के रूप में हुआ।
डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह कन्नप्पा की कहानी फिल्म में उतार रहे हैं।
फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और प्रभास एक साथ नजर आयेंगे।
प्रभास फिल्म में भगवान विष्णु और अक्षय शिव के रोल में नजर आएंगे।