90 के दशक की सुपर हिट फिल्म करन- अर्जुन को थियेटर्स में एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कारण-अर्जुन 2 के कास्ट के लिए ऋतिक और रणबीर कपूर को चुना जा सकता है।
हालांकि करन अर्जुन के सिक्वल को बनाने की कोई तैयारी अभी नई हुई है।
राकेश रोशन ने कहा कि वो अभी क्रिश के अगले पार्ट की सूटिंग पर काम कर रहे हैं।
क्रिश 4 की स्क्रिप्ट और प्रिप्रोडक्शन पर अब भी काम चालू है।