मौजूदा समय में सुपरहिट फिल्मों में नॉर्थ इंडिया में Maddock Film प्रोडक्शन सबसे आगे हैं।
वहीं साउथ में Hombale Films सालार,KGF,कांतार जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज बना चुकी है।
Hombale प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर जल्द रिलीज होगा।
कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आया था।
इसमें भगवान विष्णु के पहले महावतार भगवान नरसिंह का डार्क लुक सामने आया था।
मेकर्स ने इस फिल्म की टीजर रिलीज डेट अनाउंस की है।
फिल्म का टीजर 14 जनवरी 2025 को 12:33PM पर रिलीज होगा।
यह फिल्म महावतार सीरीज की पहली फिल्म होगी,जिसमें आगे भी कई अवतार देखने को मिलेंगे।