Hombale Film की अपकमिंग फिल्म महावतार नरसिम्हा का टीजर रिलीज हो चुका है।

टीजर में फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आई है।

फिल्म मेकर्स भगवान विष्णु के सभी महावतारों की सीरीज बना रहें हैं।

महावतार नरसिम्हा इस सीरीज की पहली फिल्म होगी।

इसमें भगवान नरसिंह हिरण्यकश्यप को मारने के लिए धरती पर प्रगट होंगे।

यह एक एनिमेटेड 3D मूवी होगी,जो थियेटर्स एक्सपीरियंस के लिए होगी।

कुछ महीने पहले ही फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था।

फिल्म 3 अप्रैल 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी।

फिल्म के टीजर से पता चल रह है कि इसके ग्राफिक्स और VFX पर काफी खर्चा हुआ है।

विक्की कौशल की दूसरी महावतार,जानें क्या अलग