बढ़ती टेक्नोलॉजी की दौड़ में महिंद्रा ने एक लंबी उड़ान भरी है
कार का लुक काफी फ्यूचरिस्टिक है,जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इसके अलावा यह कार अब तक की सबसे सफल EV कार बताई जा रही है।
वहीं इस कार की चार्जिंग स्पीड की बात करें तो चार्जिंग 20% - 80% सिर्फ 20 मिनट में होती है।
महिंद्रा ने इस कार के साथ EV कार्स के लिए नया लोगों भी लॉन्च किया है।
इस कार की EX- Showroom प्राइस 18.76 लाख है से शुरू है।