Disney World की फिल्म Mufasa जल्द ही थियेटर्स में देखने को मिलेगी।

फिल्म में जंगल के राजा Mufasa की कहानी दिखाई गई है।

2019 आई फिल्म The Lion King में Mufasa को उसका ही भाई धोखे से मार खुद राजा बन जाता है।

यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें Mufasa के किरदार को शाहरुख खान ने आवाज दी है।

वहीं Mufasa के बेटे शीम्भा को शाहरुख के बेटे अब्राहम आवाज दे रहे हैं।

शीम्भा अपने पिता का बदला लेकर बाद में जंगल का शक्तिशाली राजा बनता है।

Mufasa फिल्म The Lion King की प्रिक्वल होने वाली है।

इसमें Mufasa के राजा बनने और जवानी के दौर की कहानी सामने आएगी।

फिल्म 20 दिसंबर 2024 को थियेटर्स में हिन्दी वर्जन में 2D,3D aur IMAX 4D रिलीज होगी