रामायण की सूटिंग के शुरू से ही सनी देओल के किरदार को लेकर खबरें थीं।

कुछ समय बाद इससे पर्दा उठा और खबरें आईं की फिल्म में सनी देओल हनुमान का किरदार निभायेंगे।

अब खबरें हैं कि फिल्म में अपने किरदार की शूटिंग दिसंबर 2024 से सनी देओल करने वाले हैं।

इसके अलावा साउथ की रॉकिंग स्टार यश भी फिल्म का हिस्सा है।

खबरें है कि यश रामायण में रावण का एपिक रोल करेंगे।

खबरें है कि यश रामायण में रावण का एपिक रोल करेंगे।

अभी यश पर रावण के लुक्स को लेकर एक्सपेरिमेंट चल रहे हैं

यश फिल्म में सिर्फ किरदार नहीं होंगे बल्कि फिल्म के मेकिंग में भी हिस्सेदार होंगे।

यश फिल्म रामायण के प्रोड्यूसर पार्टनर भी हैं और फिल्म पर बड़ा दांव लगाने जा रहे हैं