रामायण फिल्म की सूटिंग अभी चल रही है जिससे जुड़ी अपडेट समाने आती रहती हैं।

रामायण फिल्म को भव्य और सुपर डुपर हिट बनाने के लिए  मेकर्स ने काफी बड़ा बजट चुना है।

फिल्म की सूटिंग के लिए अयोध्या और मिथिला जैसे स्थानों के सेट मुंबई में ही बड़ी लागत से तैयार किए गए हैं।

खबरों के अनुसार रामायण फिल्म का मेकिंग बजट लगभग 800 करोड़ है।

फिल्म रामायण अब तक की बॉलीवुड के इतिहास में सबसे हाइ बजट वाली फिल्म होगी।

फिल्म में रणबीर कपूर राम, साईं पल्लवी माता सीता बनेंगी और सनी देओल अंगद के रोल में नजर आएंगे।

रावण के रोल को विशेष रूप से ध्यान में रख कर साउथ एक्टर रॉकिंग स्टार यश को कास्ट किया गया है

यश फिल्म के एक्टर होने के साथ साथ फिल्म के Co-Producer भी हैं।