जब बात महंगी कारों की बात आती है तो इसे खरीदने वाले की लेगसी का पता चलता है।

पूरी दुनिया में अपने यूनिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए जाने जानी वाली Rolls Royce जैसी कारें भारत में कुछ लोगों के पास ही हैं।

बॉलीवुड के सेलिब्रिटियों में कुछ ही ऐसे लोग हैं जो काफी खर्चे के बाद रोल्स-रॉयस खरीद पाए हैं।

पहले नंबर पर नाम आता है अजय देवगन का, जिनके पास Rolls royce Cullinan है जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपए है।

संजय दत्त भी अपने पास Rolls Royce Ghost रखते हैं, जिसकी कीमत 8.3 करोड़ रुपए है।

Bollwood के मशहूर रैपर बादशाह ने भी हनी सिंह के ताने के बाद Roll Royce Wraithle ले डाली थी।इसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपए है। 

बॉलवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी Rolls Royce Cullinan Black Badge से चलते हैं,जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए है।

बॉलवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी Rolls Royce की Phantom Black को 10.2 करोड़ रुपए देकर खरीदा है।

पुष्पा 2 के नए पोस्टर के साथ आई नई रिलीज डेट,फिल्म हुई प्रिंपोड